नशे में धुत होकर अटेंडर ने शासकीय अस्पताल थांदला में किया हंगामा, गलत पहचान बताकर धौंस भी जमाई saskiy hospital me atendar ne kiya hangama Aaj Tak 24 news |
थांदला - थांदला के शासकीय अस्पताल में मरीज के अटेंडर द्वारा नशे में धुत होकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार, शासकीय कार्य मे बाधा का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला शासकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज निशा के साथ आए हुए अटेंडर आरोपी संजय पिता कालूसिंह डामोर और उसकी पत्नी द्वारा 19 जनवरी की रात लगभग 11:45 बजे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक प्रदीप प्रकाश भारती, स्टाफ रजनी कटारा और वर्षा कटारा के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शोर-शराबा किया गया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। आरोपी ने शराब पी रखी थी वहीं आरोपी ने नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया है। जानकारी देते हुए चिकित्सक प्रदीप प्रकाश भारती ने बताया कि आरोपी स्वयं को विधायक का ड्राइवर भी कह रहा था, जो कि गलत पहचान बताने का मामला भी प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि आरोपी संजय पिता कालूसिंह डामोर और उसकी पत्नी के विरुद्ध अपराध धारा 353, 186, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।