सुदखोरी से तंग ड्राइवर ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर झूला; बच्चों का आरोप- पड़ोसी करता था प्रताड़ित draiwar ne fasi laga kar kiya susaide Aaj Tak 24 news

 


सुदखोरी से तंग ड्राइवर ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर झूला; बच्चों का आरोप- पड़ोसी करता था प्रताड़ित draiwar ne fasi laga kar kiya susaide Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना अतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सूदखोरी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार बिंदेश दहिया, जो ड्राइवरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है साथ मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बिंदेश की सुसाइड किए जाने को लेकर परिजनों ने पड़ोसी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र राहुल दहिया और पुत्री का कहना है कि, श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया, श्याम सुंदर ने पिता को 60 हजार रुपए ब्याज पर दिया था। जिसका पड़ोसी ने ब्याज सहित 3 लाख रुपए लेना बना लिया। वह ब्याज सहित पैसे की मांग करता था और इस बात पर आए दिन पिता को धमकी देता था। कल रात भी श्याम ने घर आकर पैसे मांगा और धमकी देकर गया था। जिसके बाद परिवार के इस मुखिया ने अपना भरा-पूरा परिवार छोड़कर मौत को गले लगा लिया। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि, व्यक्ति के सुसाइट की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। विवेचना बाद आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments