![]() |
13 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक संपन्न rastriya matdan diwas samaroh sampann Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिले में कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में विवेकानंद हॉल में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है। इस महायज्ञ को सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अपना योगदान देकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन कराकर पूरा कराते हैं। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसका श्रेय यहां की मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली को जाता है। लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ-साथ नागरिकों एवं निर्वाचन आयोग को जाता है। निर्वाचन के दौरान शासकीय सेवक कड़ी मेहनत के साथ निर्वाचन को पूरा कराते हैं। दुर्गम क्षेत्रों एवं विपरित परिस्थितियों में भी शासकीय सेवक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कराते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामना एवं बधाई दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पूरी चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न होती है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में लगभग 30 करोड़ लोगों ने मतदान नहीं किया। भारत के मतदाता लोकतंत्र की शक्ति है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से ही सरकार का चुनाव होता है। प्रत्येक मतदाता का कर्त्तव्य है कि वे निर्वाचन के दौरान मतदान अवश्य करें। इसके लिए संकल्प भी लें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुनिल तिवारी द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर अतिथियों का बैच लगाये गये एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला आईकॉन श्री सिद्धनाथ वर्मा एवं वरिष्ठ मतदाता डॉ बसन्त कुमार भट्ट एवं श्री केसरीमल सांकलिया का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री डावर द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत भारत निर्वाचन के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार का संदेश का प्रसारण किया गया। साथ ही आज इस अवसर पर निर्वाचन आयोग की ओर से "मैं भारत हूं" गीत का विमोचन किया गया तथा इस गीत का सीधा प्रसारण भी किया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" विषय पर महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में शासकीय बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर के प्रतिभागी द्वारा सुश्री प्रियंका मालवीय प्रथम, सीमा पाटीदार द्वितीय, निकिता प्रजापति तृतीय स्थान पर चयनीत हुई, जिनका मतदाता दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। जिले के महाविद्यालयो में नियुक्त कैम्पस एम्बेसेडर को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत 18 वर्ष के नवीन मतदाता खुशी तिवारी, निशा रनाडे, पायल राजपूत, प्रिति चंद्रपाल, अभय नागर विकास राठौर, मनीष राठौर, विपिन चन्द्रपाल को सम्मानित कर ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, जिला आईकॉन श्री सिद्धनाथ वर्मा, जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री बीरम सिंह सोंधिया, जिला लोकसेवा प्रबंधक श्री आशय श्रीवास्तव, श्री सुनिल तिवारी निर्वाचन पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय शाजापुर एवं निर्वाचन कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे द्वारा किया गया।