वन विभाग की झांकी से प्रभावित होकर दरगाह हकीमी ने 786 वृक्षारोपण करने का लिया निर्णय jhaki se prabhavit hokar hakim ne vraksharopan ka kiya nirnai Aaj Tak 24 news

 


वन विभाग की झांकी से प्रभावित होकर दरगाह हकीमी ने 786 वृक्षारोपण करने का लिया निर्णय jhaki se prabhavit hokar hakim ne vraksharopan ka kiya nirnai Aaj Tak 24 news 

बुरहानपुर  -   गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में  स्टेडियम ग्राउंड पर विशाल कार्यक्रम की परंपरा है। इस कार्यक्रम में जहां कई कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया वही अनेक झांकियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा बोहरा समाज के नुमाइंदों को भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। बोहरा समाज की ओर से उपस्थित नुमाइंदे को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाने के संदेश वाली झांकी ने झकझोर और प्रेरित कर दिया। उनके मन मस्तिष्क में दाऊदी बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु हिस होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल साहब के वह प्रवचन घूमने लगे जिसमें हिस होलीनेस साहब ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण करने के निर्देश दिए थे।दरगाह ए हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी ने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से 786 वृक्ष एवं उसकी प्रयाप्त सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने का निर्णय लिया। हिज अलीना साहब डॉ सैयदना मुफद्दल साहब कि इसी प्रेरणा, संदेशों और संकल्पों को पूरा करने के लिए, हरा भरा बुरहानपुर और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प के साथ दरगाह हकीमी प्रबंधन के पदाधिकारियों ने एमागिर्द पंचायत के सरपंच अब्दुल शाहिद भाई,मुर्तुजा भाई सैफी, ओम भाई, तैयब भाई, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला सहित पर्यावरण प्रेमियों ने लालबाग रोड पर इस अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी ने बताया कि 300 पौधे गुलमोहर के और 486 नीम के पौधे ट्री गार्ड के साथ दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से लगाए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा वन विभाग की झांकी ने प्रभावित किया है। इस झांकी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से 786 पौधे ट्रेई गार्ड सहित लगाने का फैसला करते हुए इस पर अमल भी शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments