![]() |
धूम धाम से मनाया गया जश्ने गरीब नवाज़ jasne garib nawaz banya gaya Aaj Tak 24 news |
दमोह - हर साल की तरह इस साल भी दमोह में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर जश्ने गरीब नवाज़ मनाया गया जिसमे अकीदत मंदो ने शहर के मुख्य मार्गो से चादर शरीफ निकाली। जिसमे पठानी मोहल्ला, गढ़ी मोहल्ला, नया बाजार, नूरी नगर, चिश्ती नगर, बैदरा मोहल्ला, कुरैश मंडी, बिलवारी मोहल्ला, आदि की जानिब से चादर निकाली गई। चादर पठानी मोहल्ला से होकर नया बाजार, घंटा घर, बहराम टाकीज होते हुए पुराना थाना से गढ़ी मोहल्ले गईं। चादर में बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग शामिल रहे जिसमे हजारों की तादाद में बच्चे, नौजवान और बुजुर्गों की मौजूदगी रही।
0 Comments