बन्द कोयला खदान में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन ,, चचाई व अमलाई थाना में युवकों के गुमशुदगी का मामला koyala khadan me fir shuru hua reskyu aaprestion Aaj Tak 24 news

 

बन्द कोयला खदान में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन ,, चचाई व अमलाई थाना में युवकों के गुमशुदगी का मामला  koyala khadan me fir shuru hua reskyu aaprestion Aaj Tak 24 news 

शहडोल - एसईसीएल के बंद धनपुरी यूजी माइंस में 26 जनवरी की देर रात हुआ हादसे में चार युवकों की मौत के बाद एक बार फिर आज वह पुलिस व कालरी प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। जिसके पीछे अमलाई व चचाई थाना क्षेत्र से उक्त रात्रि से ही तीन युवकों के लापता होने की सूचना इन थानों में दर्ज होना बताया जा रहा है। जिसमे अमलाई थाना क्षेत्र के चीप हाउस निवासी रोहित कोल व चचाई थाना क्षेत्र के राजेश मिश्रा व मनोज बर्मन का नाम शामिल है । पता चला ही उक्त युवक भी कबाड़ एवम कोयला चोरी के काम मे लिप्त थे ।जो उसी रात्रि बंद भूमिगत धनपुरी माइंस में किसी दूसरे मुहाड़े से माइंस के अंदर गए थे। इनके साथ भी एक युवक था जो अंदर न जाकर वापस लौट गया था। संभवतः यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है ।हालकि अभी पुलिस सिर्फ उनकी गुमसूदगी के आधार पर रेस्कयू चला रही है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कही उक्त युवको के साथ भी कोई अनहोनी तो नही हो गयी है । वही दूसरा पहलू यह भी है कि कही चार युवकों की मौत के बाद वह पकड़े जाने के डर से यहां वहां भाग गए है। बहरहाल शंका के आधार पर धनपुरी यूजी माइंस में आज फिर से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अमलाई थाना क्षेत्र में मौत की सुरंग बन्द बड़ी धनपुरी यूजी माइंस में इतना बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन व पुलिस की नींद उड़ी हुई है। वही अमलाई थाना क्षेत्र के अमलाई बस्ती बकहो कोल माफियाओं द्वारा खुदवाई गई मौत की सुरंग से कोयला का उत्तखन्न व परिवहन नियमित रूप से जारी है। शनिवार को भी प्रतिदिन की तरह उक्त सुरंग से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। जिसे किसी जागरूक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर वह वायरल हो गया ।जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है। कि क्या जरा सा भी थाना प्रभारी व मातहत कर्मचारियों को आला अधिकारियों का भय नही है ।लापता युवक कबाड़ माफिया का वाहन चालक पता चला है कि उक्त तीन लापता युवकों में से एक युवक अमलाई चचाई थाना की सीमा पर कबाड़ का ठीहा चलाने वाले राजा कबाड़ी का वाहन चलाता है। सूत्रो से यह भी पता चला ही कि लगभग सप्ताह भर पहले राजा कबाड़ी की अवैध कबाड़ से लदी एक पिकअप जिसे यही लापता चालक चला रहा था,अमलाई थाना पुलिस पकड़कर थाना लेकर आई थी लेकिन उसमें क्या कार्यवाही की गई यह अज्ञात ही रह गया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News