कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक samay sima ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

 

कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक samay sima ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news 

शहडोल  - प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी  2023 तक आयोजित की जा रही है  जिसमें  लोकार्पण, शिलान्‍यास एवं भूमि पूजन का कार्य भी किया जाएगा। अतैव सभी संबंधित अधिकारी सूची जिला पंचायत कार्यालय को तत्‍काल सौंपे। इसी प्रकार जल जीवन मिशन में नल जल योजना के कार्यों की वस्‍तुस्थिति ग्राम केलमनिया, पड़मनिया,पिपरिया सहित अन्‍य ग्रामों के जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश आज कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्‍टर ने अधिकारियों को दिये और कहा कि उपयंत्री से  वस्‍तुस्थिति की जांच कराये, प्रतिवेदन में यह स्‍पष्‍ट उल्‍लेख होना चाहिए कि कितने घरों को पानी उपलब्‍ध हो रहा है और कितने घरों में अभी पानी नही पहुंच पाया बैठक में  कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और उन्‍होंने निर्देश दिये कि हर स्‍तर पर अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण समय- सीमा में करना सुनिश्चित करें।  उन्‍होंने कहा कि कॉल सेंटर से भेजी गई शिकायतों का समयावधि में निराकरण किया जाए। इसी प्रकार लोक सेवा गांरटी के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए, समयावधि पूर्ण हो जाने पर एवं निराकरण नही करने पर जुर्माने आदि की कार्यवाही की जाएगी।  बैठक में कलेक्‍टर ने भू-धारणाधिकार योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को भू-धारणाधिकार पत्र स्‍वीकृत करें।  बैठक में कलेक्‍टर ने नगरीय एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को आवास स्‍वीकृत करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्‍त  सीईओ जनपद पंचायत एवं  समस्‍त  मुख्‍य नगर  पालिका अधिकारी प्रगति लाना सुनिश्चित करें।  बैठक में कलेक्‍टर  ने  आयुष्‍मान कार्ड़ योजना में प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिये कि इस प्रकार प्रयास किये जाए कि एक भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रहें। बैठक में कलेक्‍टर ने  आगामी तिथियों में होनी वा‍ली  कन्‍या विवाह में सभी व्‍यवस्‍थाए चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्‍टर ने धान परिवहन की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति  नियंत्रक को निर्देश दिये कि धान परिवहन तत्‍काल कराया जाए  इस हेतु उन्‍होंने ठेकेदार से स्‍वयं दूरभाष पर चर्चा कर परिवहन कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।  बैठक में कलेक्‍टर ने विद्युत विहीन ऑगनवाड़ी  केन्‍द्रों में बिजली लगवाने हेतु प्राक्‍कलन तत्‍काल देने के निर्देश एमपीईबी के अधिकारियों को  दिये।  उन्‍होंने कहा कि ऑगनवाड़ी केन्‍द्रों को जिन अधिकारियों से गोद लिया हुआ है वे संबंधित ऑगनवाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्‍ध मूलभूत सुविधाएं पेयजल की उपलब्‍धता, साफ-सफाई एवं स्‍वच्‍छता, हैंडपंप के चारो ओर पानी का ड्रेनेज की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कराने के साथ ही ऑगनवाड़ी केन्‍द्रों में रंगाई-पुताई कराकर व्‍यवस्थिति कराना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कलेक्‍टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देशित किया कि जिन ऑगनवाड़ी केन्‍द्रों में मोटर पंप लगी हुई है लेकिन बिजली कनेक्‍शन नही है वहां लगी मोटर पंप हटाकर हैंडपंप लगवा कर पेयजल की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने राशन कार्ड से मृत व्‍यक्तियों का नाम  प्राथमिकता से विलोपित कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी को दिये। बैठक में कलेक्‍टर ने खाद्यान्‍न उपलब्‍धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुये जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिये  कि राशन की गाड़ी घर-घर जाकर लोंगो को  राशन उपलब्‍ध कराये इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाए।  बैठक में कलेक्‍टर ने खरीदी केन्‍द्र झींकबिजुरी में धान खरीदी के संबंध में समिति उप संचालक कृषि सहकारी विभाग के अधिकारी डीएम नॉन बनाकर  मौके पर जाकर जांच करने एवं वस्‍तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये।  बैठक में बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी होने वाले कलेक्‍टर कॉन्‍फ्रेंस के बिंदुओ पर पृथक-पृथक चर्चा की और बिंदुवार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री दिलीप पांडेय,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, जैतपुर श्रीमती ज्‍योति परस्‍ते,  प्रभारी मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ0 वाई पासवान, सहायक आयुक्‍त आदिम जाति कल्‍याण श्री आनंद राय सिन्‍हा, डीपीसी डॉ0 मदन त्रिपाठी,कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री ए बी निगम, कार्यपालन यंत्री  जल संसाधन श्री प्रतीक खरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री शिवेन्‍द्र सिंह, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News