यातायात हाईवे पुलिस चौकी गर्रा बालाघाट का हुआ लोकार्पण highway police choki ka lokarpann kiya Aaj Tak 24 news

 

यातायात हाईवे पुलिस चौकी गर्रा बालाघाट का हुआ लोकार्पण  highway  police choki ka lokarpann kiya Aaj Tak 24 news 

बालाघाट   -   यातायात हाईवे पुलिस चौकी  बालाघाट का लोकार्पण मुख्य अथिति गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि इस स्थान पर पुलीस चौकी के संचालित होने से काफी हद तक क्राइम कंट्रोल कम होगा , इस छेत्र में सारे बदमासो की छुट्टी होना तय है , पुलिस चौकी के खुलने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी जिस स्थान पर चौकी बनाई गई है, वहां पर पहले अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था चौक चौराहे पर लगने वाले जाम पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा इस दौरान  उन्होंने कहा कि आज यह चौकी के खुल जाने से बालाघाट जिले के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में क़ानून व्यवस्था में लगाम लगेगी, जहां एक परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होगी वहीं  पुलिस व्यवस्था भी मज़बूत होगी, पुलिस प्रशासन अपना काम बहुत ही मुस्तैदी से कर रही है मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ आपकों बता दें कि जिले के पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुव्यवस्थित रूप से चलने से आम जन मानस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए,बालाघाट नगर से लगे ग्राम पंचायत गर्रा में हाईवे पुलिस चौकी, गर्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से  आईजी  संजय सिंह., डीआईजी  अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीओपी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव, बालाघाट कोतवाली  कमलसिंह गहलोत, थाना प्रभारी वारासिवनी  यातायात प्रभारी यादव,एवम समस्त पुलिस प्रशासनअधिकारी व यातायात पुलिस स्टाप शामिल रहा



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News