![]() |
छात्र छत्राओं ने चित्र बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा chatrao ne chitra bana kar dikhai apni pratibha Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - जिलाधीश महोदय व जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर महोदय के निर्देशानुसार पांच विषयों ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण - जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोट्रेट पर पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए निर्देशित किया था। रविवार को 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत आने वाली संस्था, शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय विद्यालयों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा टॉप 50 को विशेष पारितोषित दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, तेजसिंह राजपूत, मुरलीधर सोनी, संदीप पाटीदार, रायसिह मालवीय, प्रेम सोलंकी, बाबूलाल चंद्रवंशी, महाविद्यालय के प्राचार्य का उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
0 Comments