बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण bhimrao ambedkar ki partima ka kiya anavran Aaj Tak 24 news

 

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण  bhimrao ambedkar ki partima ka kiya anavran Aaj Tak 24 news 

शाजापु  -  पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के मुख्य अतिथ्य में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जय भीम के नारों के साथ नगर में रैली निकाली गई दोपहर 1 बजे मोहन बड़ोदिया में नवीन बस स्टैंड परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक  हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा मालवीय राजगढ़, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीसिंह कराड़ा, शाजापुर जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमर सिह गुर्जर, राजकुमार कराड़ा, सीताराम गुर्जर, कालू सिंह कुंडला, बद्रीलाल भालोट, अमित गुप्ता, जगदीश पाटीदार, गोपाल राठौर, रामेश्वर मार्केटिंग, अंशुल हुरकट, लियाकत अली वारसी, डा. केके, जहुर पठान, पुरुषोत्तम चौहान, मनोहर कटारिया, राजेश मालवीय, बाबू मंसूरी सहित क्षेत्र से पधारे सभी नागरिक उपस्थित रहे।  बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण करते विधायक श्री कराडा।



Post a Comment

0 Comments