![]() |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया svaimsevak sangh ka path sanchalan nikala gaya Aaj Tak 24 news |
धार - लाबरिया मे निकाला गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन। रविवार को लाबरिया मे पथ संचलन को लेकर सेवको मे बड़ा ही उत्सहा था समय के पहले ही सेवक अपनी गणवेश, एवं हाथ मे डंडे लेकर एकत्रित होने लगे और 11 बजे तक अपने स्थान पर सब आ गए और अनुशासन के साथ पथ की शुरुआत की गई। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग पथ संचलन मे बड़े ही शालीनता के साथ कदमताल मिलाते हुए, ढोल ताशे के साथ निकले। ग्रामीणों ने भी सेवको का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत शासकीय स्कूल पंचायत भवन से होते हुए पुन्ह वही पर आकर समापन किया गया। कार्यक्रम मे मंडल जागरण प्रमुख रामाजी सिद्धड, मुख्य शिक्षक प्राजल अग्निहोत्रि , कपिल मदारिया विजय धाकड, शंकरलाल मारू, नारायण भट्ट साहब आदि शामिल हुए।
0 Comments