काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कोतवाली मे दर्ज कराई शिकायत kangres jila adhyaksh ne fir darj karway Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कोतवाली थाना मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि, कुछ कथित पत्रकारों द्वारा मेरी छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया व समाचार पत्रों मे मनगढ़ंत व झूँठे आरोप लगाए जा रहे है। गुप्ता ने बताया कि मै काँग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष हूँ एवं मेरे परिवार की समाज मे बहुत अच्छी छवि व मान सम्मान है, जिसे धूमिल करने के उद्देश्य से झूँठे,मनगढ़ंत,तुक्ष व आधारहीन आरोप सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कराया गया है, जिससे मुझे मानसिक पीड़ा पहुँच रही है एवं मेरे मान संम्मान व प्रतिष्ठा मे छति पहुँची है।इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाई करने की कृपा करें।
Tags
Shahdol