यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बने रितेश भाबर
इष्ट मित्रों ने दी बधाई व शुभकामनाएं ।
थांदला - थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर की अनुशंशा पर थांदला नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र बारिया द्वारा थांदला में नगर उपाध्यक्ष पद पर रितेश भाबर को नियुक्त किया ।
कांग्रेस नेताओ व पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने रितेश भाबर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । भाबर की नियुक्ति पर यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश पँचाल, ब्लाक अध्यक्ष रोशन बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता युसूफ नन्हे खा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
![]() |
यूथ कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष बने रितेश भाबर Yuth congrass ke nagar |
Tags
jhabua