खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली ! Khelo india yuth games

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई  रैली  !

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली ! Khelo india yuth games


   बालाघाट (देवेंद्र खरे )खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के अंतर्गत बालाघाट में 01 से लेकर 10 फरवरी 2023 तक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इस प्रतियोगिता में दादरा नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित आठ राज्यों की टीम शामिल होंगी। 



बालाघाट में होने वाली महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रति जन जागरूकता के लिए आज 28 जनवरी 2023 को जिला परिवहन कार्यालय बालाघाट के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि यह रैली यातायात थाना बालाघाट से प्रारंभ होकर मुख्य सड़कों से होती हुई मुलना स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई। इस रैली में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया और आमजन से अपील की कि वह इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post