फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जनपदवार अधिकारी नियुक्‍त janpadwar adhikari niyukt Aaj Tak 24 news

 


फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जनपदवार अधिकारी नियुक्‍त janpadwar adhikari niyukt Aaj Tak 24 news 

श्‍हडोल - कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने मध्‍यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 सहपष्ठित  मध्‍यप्रदेश निर्वाचन नियम 1995 के नियम 2(ख,ड,स,ज) 9(1)  द्वारा  प्रदत्‍त शक्तियों का  प्रयोग करते हुए फोटोयुक्‍त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु रजिस्‍ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी जनपद पंचायतवार नियुक्‍त किया है तथा अपीलीय  अधिकारी अपर कलेक्‍टर होंगे। उन्‍होंने जनपद पंचायत सोहागपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण भरत सोनी तहसीलदार, केएल पनिका नायब तहसीलदार सोहागपुर का अधिकार क्षेत्रजनपद पंचायत सोहागपुर के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत बुढार हेतु अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण श्री चंद्रकुमार बटटे नायब तहसीलदार जैतपुर, श्री दीपक पटेल नायब तहसीलदार बुढार का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत बुढार के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायत ब्‍यौहारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी ब्‍यौहारी रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण श्री अभ्‍यानंद शर्मा  तहसीलदार, सुश्री वेदवती सिंह नाबय तहसीलदार ब्‍यौहारी अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत ब्‍यौहारी के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत जयसिंहनगर हेतु अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण मिनाक्षी इंगले तहसीलदार, श्री अमित मिश्रा जयसिंहनगर का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायत गोहपारू हेतु अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण श्री लक्ष्‍मण सिंह तहसीलदार, श्री बीआर नेताम गोहपारू का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत गोहपारू के अन्‍तर्गत आने वाली समस्‍त ग्राम पंचायतें होगी।



Post a Comment

0 Comments