पेयजल टेंकर एवं अन्य कार्यों के लिये 49 लाख से अधिक की राशि मंजूर | Payjal tenkar evam anya karyo ke liye 49 lakh se adhik rashi

पेयजल टेंकर एवं अन्य कार्यों के लिये 49 लाख से अधिक की राशि मंजूर
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के 28 ग्रामों में पेयजल टेंकर क्रय करने और दो ग्रामों में सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये 49 लाख 88 हजार 524 रुपये की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने अनुशंसित राशि के प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम लिंबापिपल्या, पिपल्याराघौ, बामोरा, केसूनी, तेजलाखेड़ी, औरंगपुर, करेड़ी, तोबरीखेड़ा, खामली, इटावा, भटुनी, कांथड़ी, खजुरिया सदर, बनड़ा, पलसोड़ा, गुणावद, सरसाना, बिरगोदा रणधीर, हरनावदा, रूपाहेड़ा, ब्राह्मण बड़ौदा, दौलतपुर, लखेसरा, इसनखेड़ी, बछोड़ा, डेलनपुर, रोहलखुर्द तथा आलोट जागीर में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रत्येक टेंकर एक लाख 56 हजार 733 रुपये के मान से 43 लाख 88 हजार 524 रुपये की राशि स्वीकृत की है। क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत तराना के ग्राम बुखारी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये तथा ग्राम लुनियाखेड़ी में शान्तिधाम परिसर में सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण कार्य के लिये तीन लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। इन दोनों कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायते रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News