मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण | Mukhy sachiv shri mohanti ne behar pariyojna karyalay ka kiya nirikshan

मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

बैहर की यादों को ताजा किया

मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री सुधीर रंजन मोहंती आज 28 फरवरी को अल्प प्रवास पर बैहर पहुंचे थे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह भी बैहर आये थे।

     मुख्य सचिव श्री मोहंती की पहली पदस्थापना एकीकृत आदिवासी परियोजना बैहर में परियोजना प्रशासक के पद पर हुई थी। उन्होंने बैहर पहुंचने पर पुरानी यादों को ताजा किया और परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना कार्यालय में अपने द्वारा किये गये कार्यों को याद किया और अधिकारियों से परियोजना के कार्यों के संबंध में चर्चा की। बैहर प्रवास के दौरान वे उस घर में भी गये जिसमें वे रहा करते थे। उन्होंने अपने उस निवास स्थल के कक्षों को भी देखा और उसमें बिताये क्षणों को याद किया।

मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

     मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि व्यक्ति जिस स्थान से अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ करता है उससे एक लगाव हो जाता है और यही लगाव आज उन्हें बैहर खींच लाया है। शासकीय सेवा की शुरूआत उन्हें बैहर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से करने का सौभाग्य मिला और इससे उन्हें गरीब जनता की समस्याओं को समझने का अवसर मिला । बैहर का अनुभव उन्हें अपने केरियर में बहुत काम आया। 

     मुख्य सचिव श्री मोहंती ने परियोजना कार्यालय बैहर में विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, विधायक श्री संजय उईके, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भगवंती सैयाम, स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव श्री मोहंती के बिरवा हवाई पट्टी पहुंचने पर कलेक्टर श्री आर्य ने उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव श्री मोहंती शाम 5 बजे बैहर से जबलपुर के लिए रवाना हो गये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News