शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई | Shaskiy prathmik vidhyalaya chandodiya school ki documentary film banai

शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई

शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई

चन्दोडीया (नीरज मारू) - धार जिले की अभिनव शैक्षिक योजना उत्कृष्ट विद्यालय योजना जिसमे जिले के 111 प्राथमिक व 111 माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया ।जिनको मॉडल विद्यालय के रूप उत्कृष्ट बनाया जा रहा है ।जिले के अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय गोद देकर उनको उत्कृष्ट बनाया जा रहा है ,उन्ही में से प्रत्येक ब्लॉक से 2 उत्कृष्ट विद्यालय का चयन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के लिये किया गया है ,जिसमें से एक स्कूल  उत्कृष्ट प्रावि चंदोडिया जनशिक्षा केंद्र बरमण्डल विकासखंड सरदारपुर है।   श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा विद्यालय का चयन कर  उसकी सफलता की कहानी की डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनवाई गयी।ज्ञात रहे उक्त विद्यालय श्रीमान अपर कलेक्टर महोदय श्री अमनजी वैष्णव द्वारा गोद लिया गया है ।

शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई

शनिवार को विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का फिल्मांकन किया गया,जिसमे बच्चो के पढ़ाने से लेकर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन,दीवारों पर आकर्षक लर्निंग वाल ,लर्निंग कार्नर ,बच्चो द्वारा संचालित सहायक शैक्षिक  सामग्री विक्रय केंद्र,शून्य नवाचार से पढ़ाने के तरीके,बच्चो की गतिविधियां,बच्चो के द्वारा पुस्तकालय का संचालन, बच्चों द्वारा अंग्रेजी में कविता वाचन ,बच्चों के सामान्य ज्ञान,,LED tv के माध्यम से पढ़ाई,टी एल एम का प्रर्दशन व उनके द्वारा पढ़ाये जाने के तरीके का  फिल्मांकन किया ,साथ  प्रधानपाठक श्री नारायण सिंह रघुवंशी के द्वारा विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए किए गए प्रयास व विभागीय सहयोग के बारे में बताया गया। सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण चंदोडिया ग्राम से कोई भी बच्चा प्रायवेट विद्यालय पढ़नेें नही जाता है। फिल्मांकन  के दौरान बीआरसी श्री मेड़ाजी, बीएसी श्री मनीष चौबे जनशिक्षक श्री हरिश मारू ,शिवनारायण मारू,विद्यालय के शिक्षकश्री रमेशचंद्र मुनिया ,देवेश चंदेल उपस्थित थे।

शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News