कैंसर ग्रसित मरीजों के लिये आयोजित होगा कैंसर शिविर | Cancer grasit marijo ke liye ayojit hoga cancer shivir

कैंसर ग्रसित मरीजों के लिये आयोजित होगा कैंसर शिविर
.
उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को जिला स्तर पर कैंसर शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट में प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा।
कैंसर शिविर में डॉ.दिनेश पेंढारकर मेडिकल ऑनकोलाजिस्ट सर्वोदय हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ.डेरियल वाकर बोईजी प्रांत (यु.एस.ए) एवं डॉ.सी.एम.त्रिपाठी नोडल अधिकारी राज्य कैंसर कीमोथेरेपी उज्जैन उपस्थित रहकर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।
कैंसरग्रसित मरीज शिविर शामिल होने हेतु शिविर के एक दिवस पूर्व 2 मार्च को जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट मे आकर इंचार्ज सिस्टर से पंजीयन करवा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post