जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला पंचायत के सभाग्रह में गत दिवस शिक्षा स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ मदनलाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री किशोर पंवार, श्री मोहनलाल एवं श्रीमती कंकुबाई भी उपस्थित थी। अध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा, आदिमजाति, सामाजिक न्याय की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाएं पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। अध्यक्ष ने प्रत्येक स्कूल ने शौचालय, बाउंड्री वाल, विद्युत व्यवस्था उपलब्धता के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।
अध्यक्ष ने विद्यालयों में सायकल आवश्यकता से अधिक होने से अव्यवस्थित रखी होने की बात कही एवम कहा कि सभी बीईओ जानकारी लें एवम व्यवस्थित रखें। शिक्षक की कमी पर भी ध्यान देने की बात कही गई। इसके बाद सामाजिक न्याय एवम आदिमजाति विभाग की भी समीक्षा की गई। बैठक में सुश्री रमा नाहटे, एडीपीसी गिरीश तिवारी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad