रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत स्वयं सेवी संस्था सर्मथन द्वारा 43 गाॅवों में बदलाव दीदी का चुनाव किया गया हैं। जो प्रत्येक गाॅव में 6 दीदी चुनी गई हैं। जो अपने क्षेत्र में बदलाव का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी तारतम्भ में ग्राम मोहनझिर की दीदियों द्वारा गाॅव भृमण कर क्षेत्र के हितग्राहियों, आॅगनबाड़ी, स्कूल, उपस्वास्थ्य केन्द का भृमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। जहाॅ प्रधानमंत्री आवास के 10 हितग्राहियों से आवास पूर्ण करने के सम्बंध में जानकारी ली गई। जिन्होंने आवास की अगली किष्त की राषि खाते मेें जमा कराने के एवज में ग्राम रोजगार सहायक घनष्याम सैयाम द्वारा तीन तीन हजार रुपये अधिकारियों को देने के नाम पर लिए जाने की बात कहीं गई। साथ ही लिखित में दिया गया जिस सम्बंध में बदलाव दीदी के आठ सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को लिखित षिकायत दी गई। आवेदन में मध्यांन भोजन में मीनू के अनुसार भोजन न दिए जाने, सुबह का नाष्ता न दिए जाने एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र हमेषा बंद रहने का भी उल्लेख किया गया हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए ए.एस. कुषराम सीईओ द्वारा दीदियों कथन लेकर ग्राम रोजगार सहायक एवं रानी दुर्गावती स्वसहायता समूह को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देष दिए गए हैं। दीदियों में गिरना बाई, सुखमत, मल्ली बाई, कमलेष्वरी, सुखमत मरावी, कमली धुर्वे, रामवती उपस्थित होकर कथन दिए सीईओ की कार्यवाही से खुष नजर आ रही थी।
Tags
dhar-nimad