रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप | Rojgar sahayak pr paisa vasulne ka arop

रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप 

रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत स्वयं सेवी संस्था सर्मथन द्वारा 43 गाॅवों में बदलाव दीदी का चुनाव किया गया हैं। जो प्रत्येक गाॅव में 6 दीदी चुनी गई हैं। जो अपने क्षेत्र में बदलाव का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी तारतम्भ में ग्राम मोहनझिर की दीदियों द्वारा गाॅव भृमण कर क्षेत्र के हितग्राहियों, आॅगनबाड़ी, स्कूल, उपस्वास्थ्य केन्द का भृमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। जहाॅ प्रधानमंत्री आवास के 10 हितग्राहियों से आवास पूर्ण करने के सम्बंध में जानकारी ली गई। जिन्होंने आवास की अगली किष्त की राषि खाते मेें जमा कराने के एवज में ग्राम रोजगार सहायक घनष्याम सैयाम द्वारा तीन तीन हजार रुपये अधिकारियों को देने के नाम पर लिए जाने की बात कहीं गई। साथ ही लिखित में दिया गया जिस सम्बंध में बदलाव दीदी के आठ सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को लिखित षिकायत दी गई। आवेदन में मध्यांन भोजन में मीनू के अनुसार भोजन न दिए जाने, सुबह का नाष्ता न दिए जाने एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र हमेषा बंद रहने का भी उल्लेख किया गया हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए ए.एस. कुषराम सीईओ द्वारा दीदियों कथन लेकर ग्राम रोजगार सहायक एवं रानी दुर्गावती स्वसहायता समूह को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देष दिए गए हैं। दीदियों में गिरना बाई, सुखमत, मल्ली बाई, कमलेष्वरी, सुखमत मरावी, कमली धुर्वे, रामवती उपस्थित होकर कथन दिए सीईओ की कार्यवाही से खुष नजर आ रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News