खसरा खतौनी की नकल मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे | Khasra khatoni ki nakal matr 30 rupye main kisan

खसरा खतौनी की नकल मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे

उज्जैन (रोशन पंकज) - खसरा खतौनी की नकल का प्रथम पेज अब मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पृष्ठ संख्या होने पर प्रतिपृष्ठ 15 रुपये अतिरिक्त देना होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार भू-अभिलेख की प्रतियों को प्रदाय करने की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन से प्रारम्भ की जा रही है। उज्जैन जिले में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह 2 मार्च से समारोह आयोजित कर एमपी ऑनलाइन से किसानों को खसरा खतौनी, वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक एवं नक्शे आदि की प्रति प्रदान करना प्रारम्भ किया जायेगा।

अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर ने बताया कि किसानों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क से एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबन्दी, अधिकार अभिलेख, खेवट आदि के लिये प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रुपये तथा अतिरिक्त प्रत्येक पृष्ठ के लिये 15 रुपये देना होंगे। इसी तरह वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ के लिये एवं अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये तथा ए4 साईज के आकार में नक्शे की प्रति के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सभी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर समारोहपूर्वक भू-अभिलेख की प्रतियां किसानों को वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News