उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा की बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म | Utkrisht prathamik vidhyalaya bheru pada ki bani documentary film

उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा की बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म


लाबरिया (दिनेश राठौर) - सौभाग्य शाली उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा विकासखंड सरदारपुर में आज श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा विद्यालय का चयन कर  उसकी फ़िल्म बनवाकर जिले व विकासखंड के नाम एक स्वर्णिम इतिहास रचा व विद्यालय व विद्यालयी परिवार को गौरवान्वित किया। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे विद्यालयों में सरदारपुर विकासखंड के संकुल केंद्र लाबरिया की उत्कृष्ट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा में इंदौर से टीम ने दो घंटे तक विद्यालय की गतिविधियों को शूट किया बच्चो के पढ़ाने से लेकर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन,पढ़ाने के तरीके,अनुशासन, प्रार्थना सभा,बच्चो की गतिविधियां,बच्चो के द्वारा पुस्तकालय का संचालन,अनुपयोगी सामग्री से बनाई गई टी एल एम का प्रर्दशन व उनके द्वारा पढ़ाये जाने को कैमरे में कैद किया शूटिंग के दौरान बच्चो के द्वारा किये जा रहे गेम्स जैसे क्रिकेट, रस्सीकूद के साथ साथ प्रधानपाठक अनिल जायसवाल व जनशिक्षक अश्विनी कुमार शर्मा, बी आर सी मगनसिंह मेड़ा जी के कथन को शूट किया शूटिंग के दौरान बीआरसी से मेड़ाजी, बीएसी देवीलालकुमावत जी, जनशिक्षक शर्माजी, विद्यालय के रामचन्द्र चौहान सर उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News