स्व सहायता समूह के सदस्यों को बना रहे आत्मनिर्भर | Swa sahayata damuh ke sadasyo ko bana rhe atmnirbhar

स्व सहायता समूह के सदस्यों को बना रहे आत्मनिर्भर

एनआरएलएम के प्रयासों से हुई  सदस्यों की आर्थिक उन्नति

स्व सहायता समूह के सदस्यों को बना रहे आत्मनिर्भर

डिंडोरी (पप्पू पड़वार) - आजीविका मिशन के द्वारा स्व सहायता समूह गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।जिससे उनके जीवन में परिवर्तन हो रहा है,आजीविका गतिविधियों से जुड़ने से जंहा महिलाओं में बचत करने की आदत हुई है तो वही स्वयं के मेहनत से काम कर आर्थिक उन्नति करते हुए आत्मनिर्भर बनने की अग्रसर है। जिले के करंजिया विकास खंड में आजीविका मिशन के समुदाय प्रेरक इंद्र सुधा सैयाम के द्वारा क्षेत्र में लगभग 195 स्व सहायता समूहो का गठन किया गया है। समूह की महिलाओं द्वार बचत कर पूंजी निर्माण किया जा रहा है। सेंट्रल बैंक की मदद से क्षेत्र के 20 स्व सहायता समूहों को सीसीएल राशि वितरण किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहतरा रक्षा स्व सहायता समूह,मीरा,अवंति एवम भुसुंडा के माँ आरती ,माँ गङ्गा, माँ नर्मदा  ,महा लक्ष्मी स्व सहायता समूह को,मूसामुंडी के जय साईं ,गोरखपुर के जगरनाथ ,मनकी के दुर्गा स्व सहायता समूह को प्रति समूह 2 लाख रुपये की सीसीएल स्वीकृत किया गया है। इसी तरह मोहतरा के उषा,विद्या ,अम्बे,मंगलेश्वरी,ज्योति, राधा ,सरस्वती, वर्षा ,विकास महिला,माँ महामाया ,रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह को भी प्रति समूह 2 लाख रुपये सीसीएल स्वीकृत कर सभी 21 समूहों को प्रति समूह के मान से प्रति समूह 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जारी किया गया है। उक्त स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा गाँव-गाँव मे किराना दुकान, मनिहारी की दुकान ,चक्की स्थापना ,टेंट व्यवसाय ,मुर्गी पालन, बकरी पालन सहित तमाम तरह के गतिविधिया जीविकोपार्जन के लिए किया जा रहा है। जिसमे समुदाय प्रेरक इन्दसुधा सैयाम की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। समुदाय प्रेरक सैयाम ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राही दिनेश साहू ,सरस्वती, जाकिर खान ,नित्यानन्द साहू को लाभान्वित कराया गया है सेंट्रल बैंक गोरखपुर के बैंक प्रबंधक रोहित कुमार श्रीवास्तव एवं एलडीएमओपी सिंह  ने कहा कि समुदाय प्रेरक सुश्री इन्दसुधा सैयाम के लगन पूर्वक मेहनत से मिशन का लक्ष्य हासिल हुआ है।  समुदाय प्रेरक सैयाम के बताया कि एनआरएलएम के नोडल अधिकारी रविन्द्र ऐडे एवं डीपीएम आसिया बेगम के द्वारा सतत रूप से दी गई मार्गदर्शन अनुसार ही यह लक्ष्य हासिल हुई है, समुदाय प्रेरक करंजिया सुश्री इन्दसुधा सैयाम ने बताया कि अगर इसी तरह आगे भी मार्गदर्शन एवं सहयोग वरिष्ट अधिकारियों से मिलेगा तो निश्चित ही आदिवासी बहुल इलाकों में स्व सहायता समूह के माध्यम से आजीविका मिशन के गतिविधियों से अधिक से अधिक लोगो को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती रहूँगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News