![]() |
Kalakaro ne kalakrati ko chaynit kiya hai Aaj Tak 24 news |
दमोह - गुजरात राज्य ललित कला अकादमी ने भारत के 16 राज्यों के 31कलाकारों की कलाकृतियों को चयनित किया है। जिसमें मध्य प्रदेश से दमोह के पेंटिग आर्ट में प्रिंट मेकिंग विधा के विजुअल आर्टिस्ट आदर्श पलंदी जैन का चयन नेशनल आर्ट एग्जीविशन के लिए किया गया है। अहमदाबाद में "अन्नोन् आर्ट ग्रुप " ने 22 से 25 दिस. 2022 तक गुजरात ललित कला अकादमी की गैलरी में एक भव्य प्रदर्शनी में चयनित किए गए कलाकारों की बहु-विषयक विशेष कलाकृतियों का प्रदर्शन नेशनल आर्ट एग्जीविशन के आयोजन में किया है। भारत का प्रसिद्ध "अन्नोन् आर्ट ग्रुप " 2016 से 2021 तक क्रमशः भुवनेश्वर उड़ीसा,अमृतसर पंजाब, गोरखपुर उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, जयपुर राजस्थान, गुवाहाटी असम राज्यों में नेशनल आर्ट एग्जीविशन के सफल अयोजन कर चुका है। इस वर्ष 2022 में गुजरात राज्य के अहमदाबाद महानगर को ये शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।