Bhrastachar ki bhet chada goshala ka nirman karya Aaj Tak 24 news

  


Bhrastachar ki bhet chada goshala ka nirman karya Aaj Tak 24 news 

बुरहानपुर - जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम पिपलपनी में वर्ष 2019-2020 में गौशाला स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण शुरू तो किया गया परंतु भ्रष्टाचार के चलते आज तक पूरा न हो पाया। निर्माण कार्य को देर होते देख कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम के सरपंच और सचिव से गौशाला को जल्द से जल्द बनाने का कई बार निवेदन भी किया गया  ग्रामीणों द्वारा मामले को उजागर करने के लिए पत्रकारों से निवेदन किया है साथ ही उनके द्वारा बताया गया की 21 लाख से अधिक राशि का आहरण तो कर लिया गया परंतु लगभग 5 लाख का भी कार्य जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है। आपको बता दे की भारत सरकार की योजना मनरेगा से  गौशाला का निर्माण किया जाता है जिसमे 80% राशि सामग्री और 20 % मजदूरी है। इस विषय पर जब ग्राम सचिव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर ना होने के कारण काम रुका हुआ है  जिसके बाद हमारे द्वारा खकनार जनपद सीईओ सुरेश टेम्ने से इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा ये विषय संज्ञान में आया है। यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही हुई है तो करवाई की जाएगी। खकनार जनपद सीईओ सुरेश टेम्ने कार्य प्रगति पर है। गौशाला की वास्तविक स्थिति को देखता हूं साथ ही शीघ्र से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाता हु।







Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News