Routri club aaf vainganga mahoutsa 10 janwari se aayojan Aaj Tak 24 news

 


Routri club aaf vainganga mahoutsa 10 janwari se aayojan Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - 10 से 17 जनवरी तक  बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव में व्यापार, मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम जिले के लोगों को देखने को मिलेगा। जिसको लेकर 26 दिसंबर को आयोजित प्रेसवार्ता में महोत्सव सीएमडी रोटे. सीए रविन्द्र वैद्य, अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम के साथ ही अलग-अलग आयोजन के प्रभारियों ने मीडिया से आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की। बालाघाट जिले में सुव्यवस्थित तरीके से बालाघाट महोत्सव से ना केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जिले के प्रतिभाओ में छिपी प्रतिभायें भी सामने आयेगी।  सीएमडी रोटे. रविन्द्र वैद्य ने बताया कि 16 वें बालाघाट महोत्सव का आयोजन 10 से 17 जनवरी तक उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया है। सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित होने वाले इस महोत्सव में इंटर स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए झूले, फुड प्रेमियों के लिए फुड स्टॉल और हर व्यक्ति की पसंद और जरूरत की सामग्रियो के स्टॉल लगाये गये है। महोत्सव में इंडिया गॉट टैलेंट की तर्ज पर बालाघाट गॉट टैलेंट का आयोजन 13 जनवरी को किया जायेगा। जिसमें हर उम्र के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिसमें एक ही मंच पर कई प्रतिभाओं को देखने का अवसर मेले में आने वाले लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इंटर स्कूल बच्चों के विद्यार्थियों की नृत्य एवं गीतो की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए एकल एवं ग्रुप सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जबकि 14 जनवरी को बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए लिटिल चैंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करंेगे। तो वहीं 15 जनवरी को मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं एवं युवतियों के लिए मिस्टर एंड मिस बालाघाट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 17 जनवरी को मेले के समापन पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया जायेगा। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं बालाघाट टूरिज्म काउंसिल तथा प्रायोजकों के सहयोग से आयोजित बालाघाट महोत्सव का पूरे वर्ष जिले सहित पड़ोसी जिले के लोगों को इंतजार रहता है, जो 10 जनवरी को खत्म होने जा रहा है। विगत 16 वर्षो से बालाघाट महोत्सव के आयोजन की परंपरा को इस वर्ष भी पूरे जोश के साथ आगामी 10 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर से स्टॉल आ रहे है। जिसमंे क्लब का ज्यादा फोकस स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने की मंशा से स्थानीय व्यापारियों को मेले के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि ड्राईंग काम्पिटिशन के लिए 10 हजार स्कूली बच्चों को ड्राईंग शीट प्रदाय की जा रही है। जहां कुछ बच्चे घर से तो कुछ बच्चे मेले में ऑन द स्पॉट ड्राईंग काम्पिटिशन के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी इवेंट में जज, प्रतिभागियों का निर्णय करेंगे। अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सिग्नेचर इवेंट में 13 जनवरी को  आयोजित दूसरा बालाघाट गॉट टैलेंट में इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियन दिव्यानी शुक्ला और इंडियन आईडल फेम कैवल्य केजकर जज की भूमिका में होंगे। जबकि 14 जनवरी मकर संक्रांति का आयोजित तीसरा किड्स फैशन शो लिटिल चैंप और 15 जनवरी को आयोजित पांचवा मिस्टर एंड मिस बालाघाट मॉडल हंट प्रतियोगिता में मिस इंडिया टैलेंट 2019 श्रुति विश्वकर्मा और 2021 मिस क्यून नागपुर अंजली हाडके जज होगी।सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम ने कहा कि बालाघाट महोत्सव के माध्यम से जिले के लोगो को एक ही मंच के  नीचे व्यापार, मनोरंजन और फुड का अवसर दिलाने के साथ ही जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम बालाघाट महोत्सव कर रहा है। बालाघाट महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच मिलता है। जहां से यह प्रतिभायें आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती है। द किड्स फैशन शो लिटिल चैंप आयोजन के प्रमुख रोटे. निलेश पटेल ने बताया कि पूरे एक वर्ष इस आयोजन का जिले के बच्चों को इंतजार रहता है। इस वर्ष भी आयोजन को लेकर बच्चो में नया जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह गौरव की बात है कि बीते वर्ष की लिटिल चैंप अर्णिका जैन का आत्मविश्वास इतना बढ़ा कि वह मिस इंडिया जूनियर में चुनी गई है। जो आयोजन की सफलता को बयां करता है। मिस्टर एवं मिस बालाघाट कार्यक्रम को लीड कर रहे रोटे. विक्रम त्रिवेदी और मोहित गांधी ने बताया कि वर्षो से आयोजन की सफलता इस बात से प्रमाणित होती है कि इसमें सहभागिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। इस साल इवेंट के साथ ही ग्रोमिंग भी आयोजित की जा रही है, जिसमें युवाओं को ग्रोमिंग करवाने विशेषज्ञ इमरान खान आ रहे है। इस दौरान महोत्सव सीएमडी पी.पी रोटे. सीए रविन्द्र वैद्य, महोत्सव चेयरमेन रोटे. राकेश चिले, पी.पी रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, पी.पी रोटे. डॉ जतिन अग्रवाल, पी.पी रोटे. अमित रंगलानी, पी.पी रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, पी.पी रोटे. सुनील चौरसिया, आई.पी.पी रोटे. नितिन चोपड़ा, रोटे. अंशुल अग्रवाल, रोटे. विकल्प जैन, रोटे. श्रीकांत गचके, रोटे. नीलेश पटेल, रोटे. विक्रम त्रिवेदी, रोटे. मोहित गांधी, रोटे. आकेत माहेश्वरी, रोटे. अर्चित नेमा, रोटे. संपन्न बोथरा, रोटे. करन वैद्य, रोटे. राहुल जैरानी सहित अन्य रोटे. साथी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News