आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए |aachar sahinta lagte hi prashasan sakriy

 आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए

आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय पोस्टर बैनर हटाए |aachar sahinta lagte hi prashasan sakriy


 पीथमपुर नगर पालिका चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। सुबह ही नगर में लगे पोस्टर बैनर हटाए गए। पीथमपुर नगरपालिका का चुनाव 30 दिसंबर शुक्रवार से प्रक्रिया चालू हो गई ।नाम निर्देशन की प्रक्रिया  30 दिसंबर से 6 दिसंबर तक रहेगी। 7 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी।   9 जनवरी को 3:30 बजे तक नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 20 जनवरी शुक्रवार को मतदान किया जाएगा।

 23 जनवरी सोमवार को चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने की प्रक्रिया जारी हो जाएगी।  संगठन एवं वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनने की लाबी तेज हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post