![]() |
Chatriy mahasabha samanya ummidwaro ko karegi madad Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया। पीथमपुर नगर पालिका चुनाव में जो वार्ड सामान्य हुए हैं, उनमें सामान्य को ही प्राथमिकता दी जाए। जहां-जहां सामान्य उम्मीदवार रहेंगे क्षत्रिय महासभा उनका तन मन धन से सहयोग करेगी ।श्री लाखन सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया की नगर पालिका के चुनाव में जहां भी सामान्य उम्मीदवार रहेंगे वहां क्षत्रिय महासभा उनका चुनाव प्रचार भी करेगी। और सभी से उन उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेगी।
Tags
Pithampur