चोरो के हौसले बुलंद बरमंडल रोड पर एक किराना दुकान पर गत रात्रि को चोरो ने दुकान के उपर चड कर चद्दर को काट कर सामान उठा कर ले गये।
सुबह जब दुकान मालिक अपने डेली के हिसाब से दुकान खोलने आया तो उसने दुकान मे सामान अस्त व्यस्त देख कर अचंबित हो गया
ये सब देख कर उसने पुलिस थाने पर सूचना दी।चोरी की बात सुन कर गॉव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में देखने पहुँचे।
क्योकि पिछले चार दिन पहले किसानो के खेत से भी पानी मोटर पंप की चोरी हो चुकी हैं।
लाबरिया से दिनेश चौधरी की रिपोर्ट,
Tags
Dhar