Ram kata ka aayojan vradh jano ko Shri Ram Katha me Santo k sath kiya virajman Aaj Tak 24 news

 



Ram kata ka aayojan vradh jano ko Shri Ram Katha me Santo k sath kiya virajman Aaj Tak 24 news 

दमोह  -  शहर के होमगार्ड मैदान पर 24 दिसंबर से श्री राम कथा आयोजित की जा रही है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्री राम कथा की रस वर्षा हो रही है इस दौरान लाखों की तादाद में भक्तगण पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। 1 जनवरी तक आयोजित होने वाली कथा के दौरान शुक्रवार को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा सुनाई इस दौरान विशेष बात यह नजर आई कि वृद्धाश्रम में रहने वालो को विशेष स्थान दिया गया। पीठाधीश्वर ने कहा कि भक्ति के बिना मुक्ति असंभव है उन्होंने कहा कि संसार में ऐसा कौन नहीं है जो अपनी पूजा नहीं चाहता। उन्होंने श्री राम जी के विवाह का उल्लेख भी किया जिसमें चारों भाई दूल्हा बने हुए हैं माता जानकी सहित चारों दुल्हनो का किस तरह से विवाह शास्त्रोक्त रीति रिवाज से विधि विधान के साथ किया जा रहा है इसका उल्लेख किया उन्होंने शिव पार्वती का भी उल्लेख किया। पीठाधीश्वर ने बताया कि शिव पार्वती भक्ति के कारण स्वयं पूजे गए उनके दोनों बेटे कार्तिकेय एवं श्री गणेश के साथ दोनों बहू एवं दोनों नाती भी पूजे गए उन्होंने कहा यह सब धर्म का प्रताप होता है ऐसा अन्य देवता में देखने नहीं मिला। भक्ति के प्रभाव से पूरा खानदान पूजनीय हो गया यह सब भक्ति का ही प्रताप है। शास्त्री जी ने वृतांत सुनाते हुए कहा कि एक बार जब अयोध्या में राजा दशरथ जी ने ब्राह्मण को निमंत्रण करने के लिए कहा जिन्हें बताया गया था कि ऐसे ब्राम्हण को निमंत्रित किया जाए जिसने कभी किसी के घर भोजन नहीं किया हो। समूचे देशों में पता लगाया गया तो रावण ही एकमात्र ऐसा ब्राह्मण निकला जिसने कभी किसी के घर में भोजन नहीं किया था इसके बाद सुमंत जी को भेजकर रावण के लिए निमंत्रण दिया गया रावण जब भोजन करने पहुंचा तो माता सीता जी ने स्वयं पकाया हुआ भोजन रावण को खिलाया लेकिन इस दौरान एक तिनका सब्जी में गिर गया था माता सीता ने हाथ से उसे निकालना चाहा लेकिन वह अनुचित था इसलिए उन्होंने जब सब्जी में पड़े तिनके को नजर भर के देखा तो तिनका जलकर भस्म हो गया था। इसके बाद शास्त्री जी ने सुंदरकांड की चौपाई तिन धरी ओट कहत वैदेही, सुमर अवध पति परम स्नेही का विस्तार से उल्लेख किया उन्होंने बताया कि जब वह रावण की अशोक वाटिका में थी उस समय रावण उनके सामने आया तो उन्होनें तिनका उठाकर रावण को दिखाया और याद दिलाया कि जिस तरह से नजर भर देखने पर तिनका जलकर राख हो सकता है तो रावण तुम्हार क्या हाल होगा इतना सोच लेना यह सुनकर रावण पीछे हट जाता है फिर माता सीता को छूने तक का साहस नहीं करता। वृद्ध आश्रम से श्री राम कथा में मंच पर पहुंचे वृद्धजन श्री वाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी देर शाम वृद्ध आश्रम पहुंचे थे जहां पर उन्होंने वृद्धजनों की आरती तिलक के बाद माला पहनाकर तथा कंबल उड़ा कर उनका सम्मान किया था बाद में उनके पैर छुए और आशीर्वाद भी प्राप्त किया था दूसरे दिन शुक्रवार सुबह उन्होंने विधायक अजय टंडन को आदेशित किया कि सभी वृद्ध जनों को कथा पंडाल में लाकर उचित स्थान देते हुए उन्हें श्री राम कथा श्रवण कराई जाएं। इस दौरान विधायक अजय टंडन ने तत्परता के साथ सेवादारों को भेजकर वृद्ध आश्रम की सभी महिला पुरुष वृद्ध जनों को स्पेशल वाहन से श्री राम कथा पंडाल में बुलाया गया जहां पर संत महात्माओं के मंच पर वृद्ध जनों को विराजमान किया बाद में उन्हें पीठाधीश्वर के समीप सबसे आगे बैठाया गया जहां से सभी वृद्ध जनों ने श्री राम कथा श्रवण की। सबसे आगे डी में बैठेंगे बुजुर्ग शुक्रवार को कथा के दौरान श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान में कभी कोई कमी नहीं देना चाहिए। उन्होंने श्री राम कथा के दौरान कथा संयोजक एवं दमोह विधायक अजय टंडन से कहा कि कहा कि शनिवार को सभी बुजुर्ग जो कथा सुनने आते हैं उन्हें मंच के समीप सबसे आगे डी में स्थान दिया जाए तथा अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को जो युवक युवतियां कथा सुनने आते हैं उन्हें डी में विशेष स्थान दिया जाए। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने गुरू को लेकर कहां की गुरु एक ऐसा माध्यम है जो भगवान को मिलाने का काम करते हैं अतः गुरु का सम्मान हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि मुक्ति तभी मिलती है जब गुरु के माध्यम से हम भगवान को पा जाते हैं प्रवचन के दौरान शायराना अंदाज में गुरुवर ने कहा कि ना जीने की खुशी ना मौत का गम, जब तक है दम बागेश्वर के हैं हम। यह संकल्प लेकर जो शिष्य आगे बढ़ते हैं वह हमेशा उन्हें जीवन में कभी भी किसी तरह की कोई विपत्ति नहीं आती। 1 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी श्री राम एवं भंडारा श्री वाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान बताया कि 1 जनवरी को अंग्रेजी का नववर्ष है और उस दिन उन्हें बागेश्वर धाम में भी भक्तों को आशीर्वाद देना है अतः कथा का समय परिवर्तित करते हुए 1 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक श्री राम कथा आयोजित की जाएगी बाद में इसी दिन विशाल भंडारा कथा स्थल के समीप आयोजित होगा। इनकी रही उपस्थिति श्री राम कथा के दौरान कथा संयोजक अजय टंडन के अलावा रंजीता गौरव पटेल, मंजू वीरेंद्र राय, मनाली, अनुभव मेहरोत्रा, पारुल, शची अरोरा, अखिल टंडन सहित लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News