Busstand nimandhin or sadhak ka vidhayak or janpratinidi ne nirakshan kiya Aaj Tak 24 news

 



Busstand nimandhin or sadhak ka vidhayak or janpratinidi ne nirakshan kiya Aaj Tak 24 news 

शहडोल- भाजपा मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए लंबे समय से बुढार रोड से न्यू बस स्टैंड जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी जिसका निर्माण कार्य जयसिंहनगर क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी जी के अथक प्रयासों सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है  गुरुवार को निर्माणाधीन सड़क का जयसिंह नगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंह मरावी ने निर्माणाधीन सड़क के संबंध में निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से चर्चा की एवं जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए निरीक्षण दौरान उन्होंने कहा कि यह मार्ग बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है जो कि जल्द से जल्द इसका कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि लोगों हो रही असुविधा से निजात मिल सके और आवागमन सुगम हो सके इस दौरान निरीक्षण में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री अनिल द्विवेदी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष वार्ड नंबर 14 के पार्षद श्री संजीव प्रताप सिंह ,जनभागीदारी अध्यक्ष विभव पांडे, भाजपा मीडिया प्रभारी विनय केवट ,महामंत्री रविंद्र वर्मा एवं निर्माण एजेंसी कर्मचारी व नगर पालिका कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post