Nagriy chunav ko lekar prashasan ki aham bhaithak hui Aaj Tak 24 news

 


Nagriy chunav ko lekar prashasan ki aham bhaithak hui Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर  - पीथमपुर नगर पालिका चुनावो की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गईं हैं, जहा राजनेतिक दलों में पार्षद प्रत्याशियों के चयन का दौर जारी है,वही जिला प्रशासन ने भी निर्विघ्न संपन्न करवाने की तैयारी करने में जुट गई हे कल आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आज नगर पालिका कार्यालय पर अनुविभागिय अधिकारी रोशनी पाटीदार ने सभी राजनेतिक दलों जनप्रतिनिधियों , पर्व व वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों की बैठक नगर पालिका के सभा ग्रह में आयोजित की गई । अनुविभागीय अधिकारी ने आगमी निर्वाचन के दौरान सभी सहयोग की अपेक्षा की साथ ही यह भी कहा की चुनाव के दौरान कोई भी राजनेतिक पार्टी किसी मतदाता को लोक लुभावन वादे, लालच, व डराने धमकाने की कोशिश न करे अगर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उनके खिलाफ़ सख्त कानून कार्यवाही की जाएंगी। नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेनद्र सिंह बघेल ने बताया की आचार संहिता लागू होने के बाद दिनांक 30 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने हथियार जमा करवाने है। इसके बाद लाइसेसी के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। वही अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार ने बताया की कल से नामनिर्देशन पत्र कल से एस डी एम कार्यलय डाक बंगला पर जमा होने लगेगे वही सभी  से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाया जायेगा। वही उन्होंने चुनाव की पुरी प्रक्रिया को विस्तार से उपास्थित जनप्रतिनिधियो को समझाया वही पार्षद प्रत्याशी पूरे चुनाव में 1 लाख 50 हजार रूपये अधिकतम खर्च कर सकते है। उसका लेखा जोखा प्रत्याशी को रखना होगा। इस अवसर पर प्रमुख राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments