Upsarpanch ki milibhagat se parwan chadi avedh vasuli Aaj Tak 24 news

 


Upsarpanch ki milibhagat se parwan chadi avedh vasuli Aaj Tak 24 news 

शहडोल - जिला मुख्यालय से सटे कल्याणपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में घर से बेघर हुए एक बुजुर्ग को गुंडा टैक्स ना देना मानो भारी सा पड़ गया। पूरी रात ठिठुरते हुए काटी और सुबह पीड़ित परिवार थाना कोतवाली पुलिस की मदद को जा पहुंचा। आप बीती सुनाई। दम तोड़ती कानून व्यवस्था में हर हाल में गुंडा टैक्स भुगतान करना ही होगा, कहते हैं कि अवैध जमींदारी कबका चली गई। लेकिन जनता के द्वारा जनता की चुनी हुई सरकार किसके लिए है। बुजुर्ग मोती लाल खटिक जैसे लोगों को और कितनी प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ेगा। घटना बताते छलक पड़े आंसू सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषण में ललकारते हुए कहते हैं कि गुंडे, बदमाश मध्यप्रदेश छोड़ चले जाओ, इसके अलावा जिला प्रशासन को रामराज्य जैसा माहौल निर्मित रखने की हिदायत देते हुए आपने भी सुना होगा, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त हिदायत शहडोल में कोई बदलाव नहीं ला पा रही है, दरअसल मुख्यालय से महज 5 मिनटों की दूरी पर ही इन दिनों कायदे कानून दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं मामला ग्राम कल्याणपुर का है जहां सन 1988 से निवासरत 75 वर्षीय मोती लाल खटिक पर बाहुबल ताकत और दबंगई दिखाते हुए भूमाफिया, बोरबेल, बल्कर का दलाल खूंचु तिवारी नामक व्यक्ति ने उसके ही घर से बेघर कर दिया गया, और हद तो तब है जब हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में बेबस बुजुर्ग को रात जैसे तैसे काटनी पड़ी। बुजुर्ग का नाम ही सरपंच, ना ही उपसरपंच कोई सुनने वाला नहीं। 75 वर्षीय मोती लाल खटिक का कहना है कि तिनका तिनका जोड़ कर मैंने रहने का आसरा बनाया है राजस्व विभाग का ज़मीनी जुर्माना भी भरना है बावजूद सब मिलकर मुझे बेघर करने में लगे हुए हैं अब परेशान हलाकान बुजुर्ग थाना कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाता फिर रहा है। कि खूंचु तिवारी ने धमकी दी है कि अपनी जेसीबी मशीन से घर गिरा देगा। खद्दर का चोला और गांजा का झोला हम आपको बता दें बेबस बुजुर्ग को देर शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बेघर करने वाला खूंचु तिवारी का लंबे अरसे से विवादों से नाता रहा है कभी शासकीय भूमि पर बोरबेल, ईटा भट्ठा, अवैध प्लाटिंग, अवैध कोयला, परमिशन के नाम पर अवैध उगाही करना तो कभी पुलिस के नाम पर, ओवरलोड अवैध रूप से राखड़ बल्कर ट्रकों से वसूली करने तो कभी आदिवासियों की जमीन हड़पने जैसे आरोप में चर्चित खूंचु तिवारी का इस बार निशाना बेबस बुजुर्ग है मानो मोतीलाल खटिक का खून चूसकर ही मानेंगे। जनचर्चा की माने तो एक छकौड़ी नामक व्यक्ति की बकायदा दुकान की आड़ में गांजा कारोबार कर रहा है और इन मादक पदार्थो की अवैध बिक्री में रहनुमाई और कोई नही तथाकथित खद्दर छाप नेता हैं जिसके चलते पूरे कल्याणपुर को गांजा परोसा जा रहा है युवा पीढ़ी गांजा के नशे में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जब तक खरीद पाने में समर्थ रखते हैं ख़रीद लेते है वरना इलाके से शहर में चोरी चकारी और अवैध रूप से पैसे अर्जित कर अपना नशे का सामान जुटाते है। संभवतः खद्दर की आड़ में ये कारोबारी पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंकी जा रही है। वरना प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद बंद उसी ठीहे से गांजा कारोबार गुलजार हो ना होता। लीजिए अब देना पड़ेगा गुंडा टैक्स मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रामराज्य जैसा माहौल निर्मित रखने का आदेश यहां कोई बदलाव ला सकता है अथवा मान लिया जाए कि मध्यप्रदेश का सर्वप्रथम जिला शहडोल ही है जहां गुंडा टैक्स लागूं है जिसे मुख्यालय से सटे कल्याणपुर से शुभारंभ किया गया है प्रतिक्रिय देख लीजिए साहेब खूंचु तिवारी डरा धमकाकर 10000 रूपया दूं कहता है ना दूंगा तो जेसीबी से गिराए की धमकी देते रहा अब मेरे घर में ताला लगा दिया है मैं कहां जाऊं शयान मनी ठंड में गली गली का होईकै रहिगा है कुछ करी साहब समझ नहीं आए रहा कि जीइ की मरी। पत्रकार महोदय यह घटना मे आदिवासी महिला की जमीन हड़पने वाला मोती लाल खुद गांजा कारोबार करने के आरोप में जेल जा चुका है मेरा जमीन से कोई लेना देना है। आप मेरे फ़ोन से वर्षा बैगा से बात कर लीजिए। (बात होती है लेकिन आरोपी का एक ही नाम कैसे लिया जा रहा है शिकायत आई है जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। (तब तक बुजुर्ग मोतीलाल खटिक का क्या होगा बेघर हुए को आज भी रात ठिठुरते हुए काटनी होगी

Post a Comment

0 Comments