![]() |
Jansunwai me rajswa prakarano ki samasya ka hua nidan Aaj Tak 24 news |
दमोह - जिले की पटेरा तहसील में मंगलवार को कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मार्ग निर्देशन में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वर्षा दुबे ने पटेरा क्षेत्र के राजस्व प्रकरणों की विभिन्न विषयों पर प्राप्त लगभग 25 आवेदनो के प्राप्त होने पर उनके शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया। इन प्राप्त आवेदनों में जहां नामांतरण, सीमांकन, फौती,बटवारा के आवेदन प्राप्त हुए। वही अनेक ऐसे आवेदक भी जनसुनवाई में पहुंचे जो ऋण पुस्तिका के लिए परेशान थे। उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि वर्तमान में अब ऋण पुस्तिकाएं लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त होती हैं। इस बात की जानकारी किसानों को अभी तक नहीं थी जिस कारण से वह है भटक रहे थे। इस कारण से नायब तहसीलदार श्रीमती दुबे ने सभी आवेदकों को ऋण पुस्तिका के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन करने एवं ऑनलाइन ऋण पुस्तिका प्राप्त करने हेतु सलाह दी और कहां कि यह ऋण पुस्तिका आपको लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी।
Tags
Damoh