पांडव कालीन शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव मनाया जाएगा शिव मारूति सेना द्वार dwara Aaj Tak 24 news |
अनूपपुर - नगर का स्वयं सेवी संगठन द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम में रामलला के भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को पूरे विधि-विधान के साथ रामलला विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक क्षण में समातपुर अनुपपुर मढ़फा तालाब स्थित शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए शिवमरूति सेना जुटी है 22जनवरी को शिव मारूति मंदिर में रामलला का पूजन आरती करने के पश्चात, प्रसाद वितरण किया जवेगा तदपश्चात नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शिव मारुति सेना द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगरवासियों से संपर्क कर उत्सव में सामिल होने के लिए अनुरोध किया जा रहा है एवम् 22 जनवरी को सब सनातनी दीपावली की तरह अपने घर में दीप जलाएं और ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाएं जाने की अपील की है।
Tags
Annupur