राज्यमंत्री श्री लोधी ने विधायक निधि से निर्मित स्वागत गेट का किया उद्घाटन kiya udaghatn Aaj Tak 24 news |
दमोह - प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम हरदुआ हाथीघाट खर्राघाट शिवमन्दिर में नव निर्मित स्वागत गेट का विधि विधान से उद्घाटन किया। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी की खर्राघाट धाम गेट का निर्माण हो जिसे विधायक निधि की राशि से पूर्ण किया गया।
Tags
Damoh