![]() |
शिक्षक हुआ फर्जीवाडे का शिकार sikar Aaj Tak 24 news |
दमोह - विनोद कुमार खलखो उच्च माध्यमिक शिक्षक ने आई सी आई सी आई बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था और उसे आइ सीआइ सी आइ क्रेडिट कार्ड में फर्जीवाडे में हुए इनके 1,82,515 रुपए ऑनलाइन गमन हुए हैं इन्होंने एस पी कार्यालय की साइबर सेल तथा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई तथा आइ सीआइ सीआइ बैंक को भी सूचित किया एवं ऑनलाइन बैंकिंग में शिकायत दर्ज भी कार्रवाई और अभी तक पैसे का कुछ अता-पता नहीं है श्री विनोद खलखो शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले CM राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में पदस्थ हैं । पूरा विद्यालय परिवार इस घटना से व्यथित है और आई सीआई सी आई आज दिनांक तक बैंक से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई।
Tags
Damoh