![]() |
सार्वजनिक हिंदू उत्सव समीति द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली Nikali Aaj Tak 24 news |
धार/लाबरिया - सार्वजनिक हिंदू उत्सव समीति द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उत्साह है । नगर के धर्ममय माहौल है। शुक्रवार को महिलाओं व बालिकाओं ने शिव मंदिर से जल भरकर सिर पर कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।ढोल ढमाकों के साथ निकली यात्रा मे बडी संख्या में लोग शामिल हुए यात्रा का समापन क्षत्रिय मारु कुमावत समाज के श्री राम जानकी व राधा कृष्ण मंदिर पर केले वितरण के साथ हुआ।
Tags
Dhar