![]() |
स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news |
दमोह - स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर माँ शारदा कोचिंग क्लास में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता इस विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपना भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बताया के भारत निरंतर में विकाश की गति बढ़ रही है जिसमे युवाओ की अहम भूमिका है स्वमी विवेकानंद को पढ़ने उनके बताए सदमार्ग पर चलने की बात कही भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल सर महेंद्र राठौर रहे प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अंकित मुड़ा रहे जिन्होंने नवमतदाता की भूमिका एव अपने मत का सही उपयोग करने की बात अपने भाषण में कही द्वतीय स्थान पर मनीषा राव रही एव तृतीय स्थान पर दीपक पटेल रहे कार्यक्रम का जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी आयोजन में राहुल कुमार,नीलेश राठौर,नीरज,सुनील राय एव अन्य युवाओ की उपस्थिति रही