![]() |
जिले के एक विकलांग व्यक्ती द्वारा अयोध्या की यात्रा की Yatra ki Aaj tak 24 news |
धार - जिला के पचरुंडी गांव का 24-25 साल का विकलांग लड़का साइकिल के द्वारा 1014 किलोमीटर की यात्रा पर निकला जो की अपने आप मे बहुत गर्व की बात हे ।आज के युग मे लोग 1किलोमीटर भी चलना पसंद नही करते ।जो काम आज जिले के छोटे से गांव के एक लड़के ने करने की ठानी ओर अपने जस्बे से श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए होने वाले समाहरो मे जा कर श्री राम जी के दरबार मे दर्शन करने के लिये आयोध्या के लिए निकल गया ।भगवान श्री राम हमेशा उसका होंशला बढ़ाये ओर वो हमेशा अपने निशुवार्थ के भाव मे कामयाब हो ।
Tags
Dhar