संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया gaya Aaj Tak 24 news

 

 संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया gaya Aaj Tak 24 news 

दमोह - महिला जैन मिलन नेमीनगर शाखा दमोह क्षेत्र 10 के द्वारा परंपरागत मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन पर वृद्धों, पुरूषों, महिलाओं और बच्चों को शाखा की वीरांगनाओं के द्वारा तिल गुड़ के लड्डू, मिठाई,  और टाफियां बाटी गई। इसके बाद ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, कंबल और साड़ियां तथा कुछ पुराने वस्त्र भी गरीबों को वितरित किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शाखा की सभी वीरांगनाओं के द्वारा सूर्य के उत्तरायण होने पर देव दर्शन का पर्व मनाने हेतु देवाधिदेव आदिनाथ भगवान कांच मंदिर  में देव दर्शन एवं देव स्तुति की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री अतिवीरांगना कविता ऋषभ जैन, सह चेयर पर्सन वीरांगना रश्मि आनंद जैन, शाखा की मंत्री वीरांगना डॉ सविता जैन जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना सीमा बाबा, वीरांगना सीमा आगरा,  वीरांगना दिशा जैन, वीरांगना नेहा जैन, वीरांगना संध्या जैन, वीरांगना डॉली जैन, वीरांगना रोशनी जैन, वीरांगना पल्लवी जैन का विशेष सहयोग एवं उत्साह रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post