![]() |
प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों पर हुई समीक्षा बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news |
दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आज प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला ग्रंथालय में आयोजित की गई। जिसमें 167 प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक दो पालियां में शामिल हुए। इनमें प्रथम पाली में 15 संकुल के प्रधानाध्यापक एवं दूसरी द्वितीय पाली में 14 संकुल के प्रधानाध्यापक एवं समन्वयक थे। बैठक के तहत संस्था में कक्षावार अध्यापन की स्थिति, छात्रवृत्ति की जानकारी, परीक्षा की तैयारी, शौचालय की स्थिति, मध्यान्ह भोजन के संचालन, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मूलभूत सुविधा, इको क्लब, विद्यार्थी विकास सूचकांक, कन्टेन्जेंसी राशि का उपयोग के संबंध में जानकारी और अन्य बिन्दु पर चर्चा किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकार राजकुमार कठोते के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया एवं समस्याओं पर भी अवगत हुए। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीएस ध्रुव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिन्हा, टी आर जुर्री, आरसी नागेश के द्वारा सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया।
Tags
dantewada