![]() |
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News |
पन्ना - स्थानीय टाउन हाॅल पन्ना में , विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा पर केन्द्रित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद द्वारा अनुशंसित विकास कार्यों सहित पन्ना विधानसभा एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के अलग-अलग स्थानों पर भी सम्पन्न हुए कार्यक्रम में 29 करोड़ रूपए से अधिक की लागत राशि के कुल 154 विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना विकास के सोपान पर निरंतर आगे बढ़ेगा। स्वनिधि योजना के लाभ से छोटे व्यापारियों को बड़ा सहारा मिला है। स्वसहायता समूह से जुड़ के लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। सतानंद गौतम ने कहा कि जनहितैषी विकास कार्यों का कम समय में क्रियान्वयन किया गया है ।प्रधानमंत्री श्री मोदी की वैश्विक स्तर पर अलग पहचान स्थापित हुई है। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सांसद और विधायक द्वारा अनुशंसित विभिन्न जनहितैषी स्वीकृत कार्य और लागत राशि के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सहभागिता कर प्रदेश के 17 हजार करोड़ से अधिक की 37 विकास परियोजनाओं का रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभी 55 जिलों में साइबर तहसील और उज्जैन में विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर लघु फिल्म के जरिए जनता को समर्पित कार्यों व विभिन्न विकास परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा और सुना। कार्यक्रम के अरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा आम नागरिक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हितग्राही भी उपस्थित रहे।