शाजापुर - कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज सिंहस्थ के लिए शाजापुर जिले में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री बाफना ने शाजापुर नगर एवं मक्सी के लिए प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों का प्राथमिकता क्रम बनाएं। शाजापुर के कार्यों में मॉ राजराजेश्वरी मंदिर में सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार, महूपुरा रपट निर्माण, दुपाड़ा रोड़ से यूसुफी दरगाह, गिरवर तालाब तक सड़क चौड़ीकरण, एबी रोड फोरलेन मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, बेरछा बर्डियासोन मक्सी मार्ग, प्रवेश द्वारों का निर्माण, भैरूडूंगरी सौन्दर्यीकरण पर चर्चा हुई। इसी तरह मक्सी में बस स्टेण्ड निर्माण, रेस्ट हाऊस निर्माण, फायरब्रिगेड वाहन, दो प्रवेश द्वार, 50 बिस्तरीय अस्पताल सहित अन्य कार्यों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री एमएस डेहरिया, आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण श्री हर्षवर्धन मुवेल, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, सीएमओ मक्सी श्री अशफाक खान, नगरपालिका शाजापुर इंजीनियर श्री सत्येन्द्र सोजतिया, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया भी उपस्थित थे।
Tags
Shajapur