मोहगांव में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

 

मोहगांव में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News  

भिण्ड - बालपांडे सभा गृह मोहगांव में मंडल लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन सदानंद डोंगरे जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राजू जी परमार पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मोरेश्वर जी मर्सकोले लाभार्थी जिला सह संयोजक, श्री राजेन्द्र जी भक्ते ज़िला संयोजक गांव चलो अभियान, श्री नरेन्द्र जी ठोमरे, श्री कैलाश जी पालीवाल, श्री सुरेश जी कोठे, श्री नारायण जी वाडोधे, श्री पुरुषोत्तम जुनघरे श्री प्रदीप जी केने,श्री भास्कर जी गुडधे, श्रीमति निर्मला ताई बोकडे,महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमति कल्पना ताई डाहके, श्रीमति निलम ताई बांगडे श्रीमति इन्द्रायनी वाडोघे,सरपंच श्रीमती प्राची ताई केचे, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post