जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने सुनी आम लोगों की समस्याएं samasya Aaj Tak 24 News


 जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने सुनी आम लोगों की समस्याएं samasya Aaj Tak 24 News

बालोद - कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरिदकला निवासी श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने पोल्ट्री फार्म निर्माण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह डौण्डीलोहारा निवासी श्री ओमकार सिंह ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार तथा बैहाकुंआ निवासी श्री कोमल सिंह एवं रिखीराम ने पशुशेड निर्माण कराने, ग्राम हीरापुर निवासी श्री खोमीन बाई ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने, मुड़खुसरा निवासी श्री दयालुराम ने अपने खेत में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम रेवती नवागांव निवासी रजौतिन बाई ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार करने, दर्रीटोला निवासी नेमसिंह ने गन्ना की खेती हेतु अपने जमीन में स्थायी विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम घोटिया निवासी नरेंद्र कुमार साहू ने राजस्व भूमि की नक्शा सुधार करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे। संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।



Post a Comment

Previous Post Next Post