डॉ.दीक्षा गायकवाड का एमपी पीएससी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ चयन chayan Aaj Tak 24 News


डॉ.दीक्षा गायकवाड का एमपी पीएससी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ चयन chayan Aaj Tak 24 News 

छिंदवाड़ा - सौंसर निवासी कैलाश गायकवाड श्रीमती सुरेखा गायकवाड की पुत्री कुमारी दीक्षा गायकवाड का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है उनके चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इसके साथ ही उनके शुभचिंतकों परिजनों रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों द्वारा कुमारी दीक्षा को बधाई और शुभकामनाएं दी गई दीक्षा ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए और किसी भी काम को पूरी लगन के साथ किया जाए तो एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है हमें किसी भी परिस्थिति में हारना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए अपनी इस सफलता का श्रेय दीक्षा ने अपने माता-पिता गुरुजन रिश्तेदार और अपने शुभचिंतकों को दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post