मोहखेड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak News



 मोहखेड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak News  

छिंदवाड़ा  - दिशा निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका पांडे कार्यालय महिला सुरक्षा शाखा छिंदवाड़ा की कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहखेड उप निरीक्षक महेंद्र भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए स्टाफ की मदद से बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी गण सोमनाथ पिता रामचंद्र मिश्रा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जोगी पदर मनामुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा गोपीनाथ पिता जोगेश्वर महापुड उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोगी पदर थाना मनामुंडा जिला बौद्ध दीपक पिता स्वर्गीय नागेराव राव चौधरी उम्र 44 साल निवासी ग्राम गढ़मऊ थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के कब्जे से थैली में मादक पदार्थ गंज 2 किलो ग्राम कीमत करीब 24000 रुपए तथा दो मोबाइल फोन कीमती 40000 रुपए का जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी गण सोमनाथ मिश्रा गोपीनाथ एवं दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया आरोपी सोमनाथ मिश्रा के विरुद्ध थाना मोहखेड में अपराध क्रमांक 470/ 2023 धारा 8/20 29 N D PS Act एक्ट का प्रकरण पूर्व से पंजीबद से आरोपी के अपराधों के संबंध अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोहखेड़ महेंद्र भगत उपनिरीक्षक ओपी सनोडिया सहायक उप निरीक्षक हल्के सिंह बरकडे प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे रमेश कुमार यादव फूलभानशाह परस्ते भीम रघुवंशी आदित्य रघुवंशी सायबर सेल नितिन सिंह सायबर सेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post