![]() |
| मनरेगा और इंदौर जल त्रासदी के विरोध में कांग्रेस का 'सत्याग्रह', सिरमौर चौराहे पर एक दिवसीय उपवास आज Aajtak24 News |
रीवा - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज, 17 जनवरी 2026 को रीवा जिला मुख्यालय पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन और एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सिरमौर चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।
किन मुद्दों पर है विरोध? कांग्रेस पार्टी मुख्य रूप से तीन बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है:
मनरेगा का कानूनी अधिकार: ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी स्वरूप को कमजोर करने और काम के अधिकार को समाप्त करने की कोशिशों के खिलाफ।
पानी की गुणवत्ता: प्रदेश भर में पेयजल की गुणवत्ता के बिगड़ते आंकड़ों को लेकर जन-आक्रोश।
इंदौर की त्रासदी: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के विरोध में और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग।
बबिता साकेत ने किया अनिवार्य उपस्थिति का आह्वान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मनगवां विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी बबिता साकेत ने मनगवां क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आम जनता के अधिकारों और उनके जीवन से जुड़ी है।
कौन-कौन होगा शामिल? इस जिला स्तरीय उपवास कार्यक्रम में मनगवां विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, आई.टी. सेल के सदस्य सहित मण्डलम, सेक्टर और बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कांग्रेस का मानना है कि इस शांतिपूर्ण 'उपवास' के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक सशक्त संदेश भेजा जाएगा।
